अयोध्या: मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनावी राजनीति गरमाई, बीजेपी और सपा में कड़ी टक्कर

Ladakh issue should be 'priority among priorities': SP chief Akhilesh Yadav

 

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनावी राजनीति खासी गरमाने लगी है। चुनावी मैदान में कुल 10 उम्मीदवार डटे हुए हैं। सिंबल आवंटन होने के बाद चुनावी रंग गहराने लगा है। मिल्कीपुर उपचुनाव को भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने प्रतिष्ठा का विषय बना लिया है। यहां पर दोनों दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

 

दोनों दलों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बनी इस सीट पर जीत के समीकरण को तलाशने की कोशिश में दोनों दल जुटे हैं। हालांकि, अवधेश प्रसाद की इस सीट पर मजबूत पकड़ से सपा मजबूत दिख रही है, लेकिन अखिलेश यादव के कार्यक्रम को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

 

तय हुए स्टार प्रचारक

मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है। अखिलेश यादव इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। चुनाव की घोषणा से पहले वे मिल्कीपुर पहुंचे थे। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव 2024 में अयोध्या सीट पर हार के बाद से करीब आधा दर्जन बार अयोध्या का दौरा कर चुके हैं। मिल्कीपुर उनकी प्राथमिकता सूची में रहा है। बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ता क्षेत्र में एक्टिव हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *