कंपनी में बॉयलर फटने से 1 कर्मचारी की मौत, 2 घायल

कंपनी में बॉयलर फटने से 1 कर्मचारी की मौत, 2 घायल

एलोफिक कंपनी में सोमवार शाम बॉयलर फटने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। हादसे में 2 अन्य कर्मचारी घायल हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि लगभग 1 किलोमीटर दूर तक आवाज सुनाई दी।

धमाके के चलते कंपनी के कुछ हिस्से की छत में लगी टिनशेड तक उड़ गई। मृतक 36 साल का हसीन खान दिल्ली के मदनपुर खादर का रहने वाला था। धमाके के चलते कंपनी परिसर में आग भी लग गई। दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सराय थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है।

ये हादसा सोमवार शाम लगभग साढ़े 4 बजे हुआ। पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि सेक्टर-37 की एलोफिक कंपनी में आग लगी है। इस कंपनी में गाड़ियों के एयर फिल्टर बनाए जाते हैं। सूचना मिलते ही सराय थाने से पुलिस टीम रवाना हुई और दमकल विभाग को भी सूचना दी गई।

मौके पर टीम पहुंची तो पाया कि कंपनी में बॉयलर फटने से हादसा हुआ है जिसके चलते आग लगी है। दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया जा सका। आग लगते ही कंपनी में काम करने वाले लगभग 140 कर्मचारी बाहर की ओर भाग गए। कंपनी परिसर में रखे 200 लीटर वाले नीले प्लास्टिक के 20 से ज्यादा ड्रम को कर्मचारियों ने कंपनी परिसर से बाहर निकाला। ताकि आग और ज्यादा न भड़के।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि हादसे में एक कर्मचारी की मौत हुई है। दो अन्य को मामूली चोट लगी है। अभी किसी ने एफआईआर के लिए लिखित या मौखिक शिकायत नहीं दी है। मामले में पुलिस टीम जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना जबरदस्त था कि लगभग 1 किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी। पास स्थित एक कंपनी के शीशे भी धमाके की आवाज से टूट गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास की कंपनियों में काम करने वाले काफी लोग यहां इकट्ठा हो गए। धमाके के चलते कंपनी परिसर की छत में लगी टिनशेड भी उखड़ गई।

कंपनी परिसर में रखे मशीनों के लोहे के पार्ट्स बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मृतक कर्मचारी हसीन खान भी धमाके के चलते दूर जाकर गिरा और मशीनों के बीच फंस गया था। हसीन के अलावा दो अन्य घायल कर्मचारियों को मामूली चोट लगी है। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद तुरंत भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों