Kanpur: विधायक नसीम सोलंकी ने महाना से मिलकर धीरज चड्ढा प्रकरण की शिकायत की
Sakshi Singh January 13, 2025
विधायक नसीम सोलंकी ने रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात की और धीरज चड्ढा प्रकरण को विशेषाधिकार हनन के तौर पर सुनने की अपील की। नसीम सोलंकी ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की, ताकि महिला जनप्रतिनिधियों से भविष्य में कोई भी अभद्रता न कर सके। उन्होंने कहा कि 8 जनवरी को महिला जनप्रतिनिधियों के सम्मान पर चर्चा हो रही थी, और उसी दिन धीरज चड्ढा से जुड़ा एक अभद्र ऑडियो वायरल हुआ था।
विधायक ने इस घटनाक्रम के बारे में विधानसभा अध्यक्ष को पूरी जानकारी दी। ज्ञापन में कहा गया कि धीरज चड्ढा और नसीम सोलंकी के बीच हुई बातचीत में चड्ढा ने न केवल विधायक से अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बारे में भी असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया। इस घटना के बाद, मामला पुलिस तक पहुंचा और स्वरूपनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई। पुलिस ने धीरज चड्ढा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
इस घटना के बाद कैंट विधायक हाजी मो. हसन रूमी ने पुलिस कमिश्नर से एक प्रार्थना पत्र भेजा, जिसमें उन्होंने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में कार्रवाई की अपील की। नसीम सोलंकी ने विधानसभा अध्यक्ष से यह उम्मीद जताई है कि इस मामले को गंभीरता से लेकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में किसी भी महिला जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा अपमानजनक व्यवहार नहीं होगा।यह मामला इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि महिला जनप्रतिनिधियों के सम्मान का मुद्दा उठते ही यह घटना सामने आई, और अब विधायक नसीम सोलंकी इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रही हैं।