Hisaab Barabar Trailer: आर. माधवन की फिल्म ‘हिसाब बराबर’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है,माधवन एक ईमानदार आम आदमी के रोल में नजर आ रहे हैं

आर. माधवन की ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘हिसाब बराबर’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में वह एक आम आदमी का रोल निभा रहे हैं, जो अपने हिसाब का पक्का है। हिसाब रखने की यह आदत, उसे एक स्कैम की सच्चाई से रूबरू करवाती है।
फिल्म ‘हिसाब बराबर’ के ट्रेलर में आर. माधवन एक ईमानदार आम आदमी के रोल में नजर आ रहे हैं। वह राधे मोहन शर्मा का किरदार निभा रहे हैं। राधे हिसाब का पक्का आदमी है, साथ ही जिद्दी भी है। आगे चलकर उसे एक बड़े फाइनेंशियल स्कैम का पता चलता है। अब वह स्कैम करने वालों से कैसे निपटता है, यही फिल्म की कहानी है।