दिल्ली-NCR में सुबह के समय भूकंप के झटके, लोग सहमे
Delhi NCR Earthquake दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। मंगलवार सुबह करीब 6.35 पर यह झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है। हालांकि, रिक्टर स्केल भूकंप की तीव्रता 7.1 होने की वजह से यूपी-बिहार से दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किया गया। लोग डरकर घर से बाहर निकल आए।
यूनाइडेट स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप सुबह 6:35 बजे, नेपाल-तिब्बत सीमा के पास लोबुचे से 93 किमी. उत्तर-पूर्व में आया। इसका असर दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किया गया। हालांकि, तब जाग चुके लोग ही इसे महसूस कर पाए। दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों ने इसे अधिक महसूस किया।