Mufasa Collection: 13वें दिन फिर बढ़ा मुफासा का कलेक्शन ,भारत में भरपूर कामयाबी हासिल की

mufasa collection day 4 (1)
 क्रिसमस के फेस्टिव सीजन को मद्देनजर रखते हुए हॉलीवुड एनिमेटेड फिल्म मुफासा- द लॉयन किंग मूवी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। करीब 5 साल पहले आई फिल्म द लॉयन किंग के प्रीक्वल के तौर पर इस मूवी को लेकर फैंस में काफी क्रेज नजर आया। 

खासतौर पर इंडियंस ऑडियंस के ऊपर मुफासा का खुमार खूब चढ़ा हुआ है। जिसकी असली वजह मुफासा के किरदार को मेगा सुपरस्टार शाह रुख खान की आवाज है। आलम ये है कि बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और रिलीज के 13वें दिन एक बार फिर से मुफासा- द लॉयन किंग की कमाई में इजाफा देखने को मिला है। 

13वें दिन फिर बढ़ा मुफासा का कलेक्शन

20 दिसंबर को मुफासा को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया और जल्द ही ये मूवी अपनी रिलीज का दूसरा सप्ताह भी पूरा कर लेगी। अब तक ये फिल्म कमाई के मामले में एक दम खरी उतरी है और भारत में भरपूर कामयाबी हासिल की है।

सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के अनुसार मुफासा- द लॉयन किंग ने न्यू ईयर की छुट्टी का पूरा फायदा उठाते हुए रिलीज के 13वें दिन करीब 9 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
दूसरे वीकेंड के बाद ये देखा गया है कि हॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर बैरी जेनकिंस की इस फिल्म वीक डे में भी असरदार कमाई की है, जिसकी वजह से मुफासा की हर तरफ तारीफ हो रही है। एक तरफ हिंदी भाषा में शाह रुख खान मुफासा को अपनी आवाज दी है, तो दूसरी तरफ महेश भट्ट ने तेलुगु भाषा में इसे डब किया है। 

मुफासा की कमाई का ग्राफ

रिलीज के ओपनिंग डे से लेकर अब तक मुफासा की कमाई का सिलसिला इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन तरीके से चला है। जिसका अंदाज आप मूवी की कलेक्शन ग्राफ रिपोर्ट के जरिए आसानी से लगा सकते हैं, जो इस प्रकार है- 

    • पहला दिन- 8.30 करोड़

    • दूसरा दिन- 13.25 करोड़

    • तीसरा दिन- 17.3 करोड़

    • चौथा दिन- 6.25 करोड़

    • पांचवां दिन- 8.25 करोड़

    • छठा दिन- 13.65 करोड़

    • सातवां दिन- 7 करोड़

    • आठवां दिन- 6.25 करोड़

    • नौवां दिन- 9.25 करोड़

    • दसवां दिन- 11.75 करोड़

    • 11वां दिन- 5 करोड़

    • 12वां दिन- 5.75 करोड़

    • 13वां दिन- 9.4 करोड़

  • कुल- 122.1 करोड़

भारत में बॉक्स ऑफिस पर मुफासा- द लॉयन किंग की ये कमाई अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं को मिलाकर है। साउथ में भी इस एनिमेटेड हॉलीवुड फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों