बीपीएससी धरने में खान सर और गुरु रहमान का विरोध, छात्रों ने पूछा -क्या काम है?

Source: Google

पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों का धरना शुक्रवार को नौवें दिन भी जारी रहा। इस धरने में मशहूर कोचिंग संचालक खान सर और गुरु रहमान भी पहुंचे, लेकिन उनका विरोध भी हुआ। कुछ अभ्यर्थियों ने सवाल उठाया कि धरने में कोचिंग संचालकों का क्या काम है, क्योंकि यह मुद्दा छात्रों का है, न कि कोचिंग संचालकों का।बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर ये अभ्यर्थी धरना दे रहे हैं। धरने में खान सर और गुरु रहमान सहित अन्य शिक्षक भी पहुंचे, लेकिन कुछ छात्रों ने उनका विरोध किया और कहा कि कोचिंग संचालकों को इस आंदोलन में शामिल होने का कोई अधिकार नहीं है। वे यह मानते हैं कि यह पूरी तरह से छात्रों का मुद्दा है और ऐसे कोचिंग संचालकों का इसमें हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए।

धरने के दौरान, गर्दनीबाग और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल की तैनाती की गई थी, ताकि धरना शांतिपूर्वक चले और कोई अप्रिय घटना न हो। साथ ही, दंडाधिकारी भी मौके पर तैनात किए गए थे, ताकि किसी भी समस्या से तुरंत निपटा जा सके।वहीं, तिरहुत स्नातक से निर्दलीय एमएलसी और शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी भी धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने अभ्यर्थियों के पक्ष में अपनी आवाज उठाई। उन्होंने अभ्यर्थियों का समर्थन किया और उनकी मांगों को सही ठहराया।धरना स्थल पर खान सर ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि बीपीएससी की पीटी परीक्षा में गड़बड़ी हुई है और सवाल उठाया कि अगर सब कुछ सही था तो आयोग ने सीसीटीवी फुटेज क्यों नहीं दिखाए। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि जो परीक्षार्थी अनुपस्थित थे, उनके बेंच बाहर क्यों ले जाए गए। खान सर ने परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से परीक्षा कराने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों