Uttarakhand News: “कांग्रेस ने निकाय चुनाव के लिए पहली सूची जारी की, जीत के लिए प्रत्याशी बदल सकती है पार्टी”

th (24)
Uttarakhand nikay chunav elections : नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस दिग्गजों की मैराथन बैठक हुई। जिला प्रभारियों व आंतरिक सर्वे रिपोर्ट के साथ ही जिलों के वरिष्ठ नेताओं की राय लेकर नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतों में प्रत्याशियों के नामों पर गहन मंथन चला।
शुक्रवार को तीसरे दिन भी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। जिसके बाद देर रात प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने तीन मेयर के प्रत्याशियों समेत नगर पालिका और नगर पंचायत के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। जोशी का कहना था कि दूसरी सूची भी जल्द जारी की जाएगी।

नगर निगम के 100 वार्डों के लिए पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही है। कांग्रेस ने वार्डों के लिए पैनल तैयार कर रायशुमारी के लिए निकाय प्रभारी प्रकाश जोशी के पास भेज दिया था, जिसके बाद इस पैनल पर विस प्रत्याशियों सहित अन्य नेताओं की भी राय ली गई।

सूत्रों की माने तो कांग्रेस करीब 40 वार्डों में प्रत्याशी तय कर लिए गए हैं, बस किसी प्रकार की कोई चूक ना हो जाए, इसलिए सामने की वाले की रणनीति देखी जा रही है।
चूक नहीं चाहती कांग्रेस, जीत के लिए बदल सकती है प्रत्याशी
देहरादून नगर निगम कांग्रेस के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। पिछली बार यहां भाजपा के 60 वार्डों में कमल खिला था और 34 में कांग्रेस जीती थी। छह निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी। इस बार कांग्रेस हर हाल में यहां बहुमत चाहती है। इसलिए किसी प्रकार की चूक नहीं चाहती। वार्डों में तालमेल बैठाने के लिए सूची तैयार हो गई।
शनिवार को नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में प्रदेश के कई वरिष्ठ पार्टी नेता भी शामिल होंगे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विधायक प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, उप नेता भुवन कापड़ी समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *