लोक अदालतों में महज 4.27% चालान निपटे, 18.82 करोड़ रुपये वसूल; 69,54,181 मामले अभी भी पेंडिंग

राजधानी में विशेष तौर पर लगाई जा रही लोक अदालतों में 14 दिसंबर को सिर्फ 4.27 फीसदी वाहनाें के चालान ही जमा हुए हैं। मात्र 4.27 फीसदी चालानों से सरकार के खाते में 16826413 रुपये गए हैं। मौके पर होने वाले चालान व नोटिस चालान दोनों को मिलाकर देखे तो अभी 6954181 चालान पेंडिंग हैं। 14 दिसंबर को सभी जिला अदालतों में सबसे ज्यादा चालान रकम कड़कड़डूगा अदालत से मिली हैं। कड़कड़डूमा कोर्ट में जमा चालानों से 4120564 रुपये रकम मिली है।दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सत्यबीर कटारा ने बताया कि पिछले साल 2023 के मुकाबले वर्ष 2024 में मौके पर हुए चालान 32.01 फीसदी बढ़े हैं। वर्ष 2023 में 1726510 के मुकाबले वर्ष 2024 में 25 दिसंबर तक कुल 2279243 चालान हुए हैं। इस तरह नोटिस चालान कम हुए हैं। वर्ष 2023 में 5653257 चालान किए गए है। वर्ष 2023 के मुकाबले वर्ष 2024 में 25 दिसंबर तक ये संख्या 11.38 फीसदी कम होकर 5009820 रह गई।