सीहोर में ट्रैक्टर-ट्राली चोर गिरफ्तार: पुलिस ने चोरों की चालाकी का किया पर्दाफाश

भैरूंदा पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली चोरी के मामले में आदतन चोर राजकुमार बरेला और उसके साथी प्रेम सिंह बरेला को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा कर दिया है। आरोपियों ने पहचान छिपाने के लिए चोरी की ट्राली का रंग बदल दिया था, लेकिन पुलिस की सतर्कता से वे बच नहीं सके। पुलिस ने चोरी गई ट्रैक्टर-ट्राली को बरामद कर लिया है।
इस मामले की शुरुआत 1 नवंबर को हुई, जब फरियादी सुनिल भल्लावी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात में खाना खाकर सोने के बाद, सुबह उठने पर घर के बाहर खड़ी ट्राली गायब मिली। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका। इसके बाद भैरूंदा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
एसडीओपी दीपक कपूर ने बताया कि पुलिस की टीम लगातार चोरों की तलाश में जुटी रही। 25 दिसंबर को, पुलिस को चोरी के आरोपियों का सुराग मिला। आरोपी राजकुमार बरेला और प्रेम सिंह बरेला को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से चोरी की गई ट्राली और घटना में इस्तेमाल किया गया ट्रैक्टर बरामद किया गया।
जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने चोरी के तुरंत बाद ट्राली का रंग बदलवा दिया था ताकि कोई उसे पहचान न सके। आरोपी राजकुमार आदतन चोर है और उसके खिलाफ पहले भी गोपालपुर, रहटी, और वन परिक्षेत्र लाडकुई में चोरी के मामले दर्ज हैं।
भैरूंदा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी और अपराधियों को सख्त संदेश जाएगा।