“खोदते खोदते एक दिन सरकार ही खोद देंगे” अखिलेश यादव का संभल की खुदाई पर बयान
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में कई दिनों से गुप्त खुदाई चल रही थी लेकिन अभी कुछ दिन से दो-चार दिन से बहुत चर्चा में रहा है वहां पर माना जा रहा है नए-नए गलियारे नए-नए बावड़ी खोदी जा रही है और आज नई सीढ़ियां भी देखी गई जिससे बावड़ी का मुख्य मार्ग दिखाई दे रहा है माना जा रहा है की मुख्य मार्ग वहां से दिखाई देगा इसी बीच यूपी के समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का बयान आया है उन्होंने कहा कि “इसी तरह खोदते खोदते एक दिन सरकार को भी खोद देंगे” अखिलेश यादव का इशारा सरकार के कमजोर होने से था। वे सरकार को ही खोद देंगे से इशारा कर रहे थे सरकार की गिरती स्थिति की तरफ।
उनका आशय है कि यह खुदाई ऐतिहासिक महत्व से नहीं राजनीतिक महत्व से ज्यादा की जा रही है ताकि जनता का ध्यान आकर्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारा इतिहास इतना पुराना है कि कहीं से भी खोदेंगे तो कुछ ना कुछ मिल ही जाएगा।
इससे पहले भी अखिलेश यादव का एक बयान आया था उन्होंने कहा था बीजेपी के नेताओं के घर के नीचे को दिया है तब भी कुछ ना कुछ मिल ही जाएगा इसी प्रकार यह खुदाई के मुद्दे को एक राजनीतिक पहलू देने का प्रयास किया जा रहा है और इस पर राजनीति सियासी मामले चल रहे हैं