“Shah Rukh Khan ने Honey Singh को मारा था थप्पड़? सिंगर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘मुझे यकीन था मैं मर जाऊंगा'”

21_12_2024-honey_singh_and_shah_rukh_khan_23853065
 Yo Yo Honey Singh: फेमस सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) इस वक्त चर्चा में हैं। वजह है उनकी लेटेस्ट रिलीज डॉक्युमेंट्री यो यो हनी सिंह: फेमस (Yo Yo Honey Singh: Famous) है। इस डॉक्युमेंट्री में रैपर की पर्सनल, प्रोफेशनल और कंट्रोवर्सी से जुड़े कई खुलासे हुए हैं। इसमें रैपर ने शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के थप्पड़ विवाद पर भी चुप्पी तोड़ी है।दरअसल, एक दशक पहले ऐसी खबर आई थी कि यूएस टूर के दौरान शाह रुख खान ने हनी सिंह को जोरदार थप्पड़ मारा है। इसके चलते हनी सिंह के माथे पर चोट भी आई है। इन अफवाहों पर सालों बाद सिंगर ने चुप्पी तोड़ी है। अपनी डॉक्युमेंट्री में हनी सिंह ने बताया कि वह इन अफवाहों से टूट गए थे। 9 साल पहले आखिर क्या हुआ था, इसको लेकर सिंगर ने राज खोले हैं।

शाह रुख ने नहीं मारा था थप्पड़ ?

हनी सिंह ने बताया कि शाह रुख खान ने उन्हें थप्पड़ नहीं मारा था। वह यूएस टूर के दौरान बहुत दयालु थे। उन्हें सिर पर शाह रुख की वजह से चोट नहीं आई थी, बल्कि वह कॉन्सर्ट नहीं करना चाह रहे थे इसलिए उन्होंने खुद के सिर पर कप मार लिया था। सिंगर ने कहा, “9 साल बाद मैं बताने जा रहा हूं कि आखिर क्या हुआ था। किसी ने अफवाह फैला दी कि शाहरुख खान ने मुझे थप्पड़ मारा है। वो आदमी मुझसे प्यार करते हैं, वो कभी मुझ पर हाथ नहीं उठाएंगे।”

Honey Singh
Honey Singh – Instagram

शो नहीं करना चाहते थे हनी सिंह

हनी सिंह ने आगे कहा, “जब वे मुझे शो के लिए शिकागो ले गए तो मैंने कहा, ‘मैं परफॉर्म नहीं करना चाहता’। मुझे यकीन था कि मैं उस शो के दौरान मर जाऊंगा। सभी ने मुझसे कहा कि मुझे तैयार हो जाना चाहिए, लेकिन मैंने मना कर दिया। मेरे मैनेजर आए और उन्होंने कहा, ‘तुम तैयार क्यों नहीं हो रहे हो?’ मैंने कहा, ‘मैं नहीं जा रहा’। मैं वॉशरूम गया, एक ट्रिमर लिया और अपने बा

ल शेव कर लिए।” 

Honey Singh DocumentryHoney Singh – Instagram

हनी सिंह ने आगे कहा, “मैंने कहा, ‘अब मैं परफॉर्म कैसे करूंगा?’ उन्होंने कहा, ‘टोपी पहनो और परफॉर्म करो’।” हनी ने अपनी कुर्सी पकड़ ली और हिलने से इनकार कर दिया। वह चिल्लाने लगा कि वह परफॉर्म नहीं करना चाहता। “वहां एक कॉफी मग पड़ा था। मैंने उसे उठाया और अपने सिर पर पटक दिया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों