पॉपुलर पाकिस्तानी यूट्यूबर गिरफ्तार, घर से गोला-बारूद और शेर का बच्चा बरामद

Pakistani YouTuber Rajab Butt Arrested: अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने पूरे देश में सनसनी मचा दी है, अब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पॉपुलर यूट्यूबर की गिरफ्तारी की खबर सामने आई है। पाकिस्तानी यूट्यूबर रजब बट को लाहौर से अरेस्ट किया गया था, उन्हें अपने घर में अवैध तरीके से घर में शेर का बच्चा अवैध तरीके से रखने के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया था।
घर पर पुलिस ने की छापेमारी
दरअसल, यूट्यूबर रजब बट को शेर का बच्चा शादी में गिफ्ट के तौर पर दिया गया है, ऐसे में उनका वीडियो वायरल होने के बाद पंजाब वन्यजीव विभाग और पुलिस ने मिलकर छापेमारी के बाद उन्हें उनके घर से अरेस्ट किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके घर से .223 कैलिबर की राइफल और गोला-बारूद भी मिला।
यह भी पढ़ें: 3 दिन बाद हिंदू से क्रिश्चियन ब्राइड बनीं एक्ट्रेस, Liplock कर पूरी की वेडिंग फोटोज
ग्लोबल डिजिटल स्टार हैं रजब बट
पाकिस्तान के लाहौर में रहने वाले रजब बट जाने-माने यूट्यूबर हैं और उनके दुनियाभर में चाहने वाले मौजूद हैं। यूट्यूबर के चैनल पर 4.63 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और उनके व्लॉग तेजी से वायरल होते हैं। रजब की गिरफ्तारी की खबर ने पाकिस्तान में तहलका मचाया। जानकारी के मुताबिक, रजब को अब निजी जमानत मिल गई है।
शादी में मिला शेर का बच्चा
रजब बट ने हाल ही में अपने लेटेस्ट व्लॉग में फैंस को यह बताया था कि उन्हें निकाह में गिफ्ट में एक मेहमान ने शेर का बच्चा दिया है। रजब का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और पंजाब वन्यजीव विभाग ने इस मामले में एक्शन लेते हुए उनकी गिरफ्तारी की है। इस मामले एक अधिकारी ने कहा, ‘इस तरह के उल्लंघन एक खतरनाक मिसाल कायम करते हैं और लुप्तप्राय प्रजातियों की सुरक्षा के लिए राज्य के प्रयासों को कमजोर करते हैं।’