Haldwani : जलती हुई दुकानों से उठता धुआं, बाजार में मची अफरा-तफरी, तीन घंटे तक दहशत का माहौल

हल्द्वानी के नया बाजार में रविवार शाम को लगी भीषण आग ने इलाके में तीन घंटे तक दहशत फैला दी। आग की लपटें और धुएं के गुबार से पूरा क्षेत्र घिर गया, और पांच दुकानों को भारी नुकसान हुआ। दमकल विभाग की छह गाड़ियों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया, लेकिन नुकसान इतना बड़ा था कि दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ। आग बुझाने में फायर हाइड्रेंट की मदद नहीं मिली, जो घटनास्थल से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर था। इससे जुड़ी दिवाली के दौरान हुई जांच पर भी सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि उस समय जांच में हाइड्रेंट्स सही बताए गए थे।घटनास्थल के पास स्थित फायर हाइड्रेंट काम नहीं कर रहा था, जबकि दमकल विभाग को पानी भरने में आधे घंटे का समय लगा। इस देरी के कारण आग और भड़क गई, और नुकसान और बढ़ गया। स्थानीय लोग मानते हैं कि अगर हाइड्रेंट सही से काम करता, तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता।
आग के कारण बाजार में अफरा-तफरी मच गई। कपड़े, बैग, और अन्य सामान जलने से आग की लपटें तेज हो गईं। फायर टेंडर पहुंचने में भी भीड़ के कारण परेशानी हुई। लोग मोबाइल से वीडियो बनाने और फोटो लेने में लगे रहे, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मजबूरी में डंडे का इस्तेमाल करना पड़ा, और इस दौरान कई लोग गिरकर चोटिल हो गए।घटनास्थल के पास एक संकरी गली थी, जिसने आग को फैलने से रोका और बड़े नुकसान को टाला। अगर यह गली नहीं होती, तो आग और भड़क सकती थी। लोग यह भी कहते हैं कि अगर समय पर दमकल विभाग की टीम वहां पहुंच जाती तो आग इतनी बड़ी नहीं होती। अगर यह हादसा दिन में हुआ होता, तो जनहानि भी हो सकती थी क्योंकि इस बाजार में दिनभर भारी भीड़ रहती है।एक दुकानदार अपनी जलती हुई दुकान से सामान निकालने के लिए अंदर गया था। पुलिस ने उसे रोका, लेकिन उसकी स्थिति को देखकर मदद की। दुकानदार ने बताया कि उसने कर्ज लेकर हाल ही में नया सामान खरीदा था, और अगर वह जल जाता, तो उसका परिवार सड़कों पर आ जाता।