बिहार के रक्सौल में विदेशी सिगरेट की तस्करी का खुलासा, 2.75 करोड़ की सिगरेट जब्त

रविवार को सीमा शुल्क (निवारण) पटना की टीम ने पश्चिमी चंपारण के रक्सौल रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ई सिगरेट की एक बड़ी खेप जब्त की। जानकारी के अनुसार, यह खेप विदेशी मूल की थी और इसे दिल्ली भेजने की तैयारी की जा रही थी। टीम ने बॉर्डर पुलिस की मदद से सिगरेट की खेप को पकड़ा, लेकिन इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गए। सीमा शुल्क (निवारण) पटना के आयुक्त, डॉ. यशोवर्धन पाठक ने बताया कि अधिकारियों को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में चीनी निर्मित ई सिगरेट नेपाल के रास्ते रक्सौल भेजी जा रही है। रविवार की सुबह 8:40 बजे, रक्सौल से दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 15273 (सत्याग्रह एक्सप्रेस) के ब्रेकभान में ई सिगरेट छिपाकर भेजने की योजना थी। इसके बाद सीमा शुल्क की टीम ने रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की और कुल 6,598 पीस चीनी निर्मित ई सिगरेट जब्त कर ली। इन सिगरेट्स का मूल्य करीब 2.7 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
यह जब्ती अब तक की सबसे बड़ी ई सिगरेट जब्ती मानी जा रही है, क्योंकि भारत में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट का आयात और बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है। जब्ती के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश की, लेकिन वे फरार हो गए। इस ऑपरेशन को लेकर सीमा शुल्क विभाग ने कहा कि इस प्रकार की तस्करी के खिलाफ उनकी कार्रवाई जारी रहेगी।