इस हफ्ते के 8 नॉमिनेट कंटेस्टेंट कौन? ‘टाइमगॉड’ ने किनसे छीनी नॉमिनेशन की पावर?
Bigg Boss 18 Nomination: बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले के कुछ ही दिन शेष बचे हैं। शो में कंटेस्टेंट अपना गेम मजबूत करने में लगे हुए हैं। घर में जो कंटेस्टेंट बचे हुए हैं वो काफी स्ट्रॉन्ग हैं। बचे हुए लोगों में 8 सदस्यों पर इस हफ्ते खतरा मंडरा रहा है। इस प्रक्रिया में घर के टाइमगॉड अविनाश को स्पेशल पावर को बखूबी इस्तेमाल किया और कुछ लोगों से नॉमिनेशन की पावर छीन ली। आइए जानते हैं कि कौन है नॉमिनेटेड?
कौन-कौन नॉमिनेटेड?
बिग बॉस की अपडेट देने वाले सोशल मीडिया हैंडल ‘BiggBoss_Tak’ ने अपनी X पोस्ट में लिखा, “इस हफ्ते नॉमिनेट कंटेस्टेंट में रजत दलाल, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, यामिनी मल्होत्रा, करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, श्रुतिका अर्जुन और चुम दरांग शामिल हैं।” इस हफ्ते नॉमिनेटेड लोगों में कई स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं जिन पर खतरा बना हुआ है।\
Nominated Contestants for this week
☆ Rajat Dalal
☆ Chahat Pandey
☆ Shilpa Shirodkar
☆ Yamini Malhotra
☆ Karanveer Mehra
☆ Digvijay Rathee
☆ Shrutika Arjun
☆ Chum Darang
अविनाश को मिली स्पेशल पावर
नॉमिनेशन टास्क में बिग बॉस 18 के टाइमगॉड अविनाश मिश्रा को स्पेशल पावर दी जाती है। इसमें उनको कुछ लोगों के नॉमिनेशन राइट्स छीनने को बोला जाता है। वह फिर अविनाश दिग्विजय राठी, चाहत पांडे और कशिश के अधिकार छीन लेते हैं। नॉमिनेशन वाले ट्वीट पर फैंस कॉमेंट कर रहे हैं कि इस हफ्ते यामिनी बेघर हो सकती हैं। कुछ का मानना है कि श्रुतिका का भी पत्ता कट सकता है। ये तो अब वोटिंग ट्रेंड जारी होने के बाद पता चलने वाला है। या फिर वीकेंड के वार में सलमान खान अनाउंस करेंगे तब पता चलेगा।
होस्ट फराह खान ने बताया था ‘करणवीर मेहरा शो’
बिग बॉस 18 के गेम को देखते हुए फीमेल कंटेस्टेंट में चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर को काफी स्ट्रांग माना जाता है। बीते हफ्तों से चुम का 2.O वर्जन देखने को मिला है। इसके साथ ही सीनियर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर का तो विवियन, करणवीर के साथ दोस्ती ट्राइंगल चल रहा है। इसका जिक्र हर हफ्ते वीकेंड के वार में होता है। इतना ही नहीं बिग बॉस हाउस में पहले ही करणवीर मेहरा को वो कंटेस्टेंट बताया जा चुका है जिसके इर्द-गिर्द पूरे घर का गेम घूम रहा है।