Bigg Boss 18: “नॉमिनेटेड सदस्यों के वोटिंग ट्रेंड में बड़ा उलटफेर, टॉप और बॉटम में कौन?”

salman-khan-says-he-didnt-want-to-be-on-bigg-boss-18-set-193327101-16x9_0

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर में लोगों के बीच बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है। इस हफ्ते टोटल 6 लोग नॉमिनेटेड हैं। पिछले दो हफ्तों में कोई भी एलिमिनेशन नहीं हुआ है तो इस बार किसी न किसी का पत्ता कटना तय है। पिछले हफ्ते डबल एविक्शन होने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन कोई आउट नहीं हुआ था। इसी बीच नॉमिनेटेड सदस्यों के लिए वोटिंग ट्रेंड जारी कर दिया गया है। आइये आपको बताते हैं कि टॉप और बॉटम में कौन सा सदस्य है।

बिग बॉस 18 के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट

बिग बॉस 18 में इस हफ्ते कुल 6 लोग बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं। जिनमें दिग्विजय राठी, विवियन डीसेना, एडिन रोज, चाहत पांडे, तेजिंदर बग्गा और करणवीर मेहरा नॉमिनेटेड हैं। इन लोगों पर खतरे की घंटी बज रही है और किसी एक का बाहर जाना तय हो गया है। देखा जाए तो सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट स्ट्रॉन्ग माने जा रहे हैं। अब देखना होगा कि घर से कौन एलिमिनेट होता है।

 

वोटिंग ट्रेंड में टॉप-बॉटम कौन

सोशल मीडिया के एक्स के ‘Biggboss Khabri’ नाम के एक पेज ने वोटिंग ट्रेंड का एक्सक्लूसिव ट्वीट जारी किया है। इस पोस्ट के मुताबिक टॉप और बॉटम के नाम चौकाने वाले हैं। टॉप पर देखा जाए तो स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट विवियन और करणवीर जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिग्विजय राठी हैं ने अपनी जगह बनाई है। वहीं बॉटम पर एडिन रोज हैं, नॉमिनेटेड लोगों में से एडिन रोज को फैंस सबसे कम पसंद कर रहे हैं।

 

चौंकाने वाली रैंकिंग

वोटिंग ट्रेंड के ट्वीट के मुताबिक दूसरे नंबर पर करणवीर मेहरा हैं। तीसरे नंबर पर विवियन डीसेना हैं। चौथे नंबर पर चाहत पांडे वहीं पांचवें नंबर पर तेजिंदर सिंह बग्गा नजर आ रहे हैं। वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक इस हफ्ते एडिन रोज पर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों