हिमाचल में बर्फबारी के बाद सड़क हादसे: सिरमौर और लाहौल में दो मौतें, चार घायल

हिमाचल प्रदेश में हाल की बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, खासकर सड़क पर बर्फ जमने से हादसों का खतरा काफी बढ़ गया है। सोमवार को सिरमौर और लाहौल दोनों जगह सड़क पर बर्फ पर फिसलने से दो सड़क हादसे हुए, जिसमें एक पर्यटक समेत दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हुए।लाहौल जिले में, साडा बैरियर के पास एक कार बर्फ पर स्किड होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दिल्ली का पर्यटक, भीष्म गर्ग (49), जिसकी पहचान उत्तमनगर, नई दिल्ली के निवासी के रूप में हुई, की मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है।
सिरमौर जिले में भी एक और हादसा हुआ, जब कुपवी से सोलन जा रही एक गाड़ी नौहराधार के रोंडी चौरास के पास बर्फ पर फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी में चार लोग सवार थे, और जब गाड़ी फिसलने लगी तो अरुण और सुरेंद्र ने बाहर निकलकर गाड़ी को धक्का देने की कोशिश की। चालक वेद प्रकाश और राजेश गाड़ी में ही थे। अचानक गाड़ी खाई में गिर गई, जिससे चालक वेद प्रकाश की मौत हो गई। राजेश को गंभीर चोटें आईं और उसे इलाज के लिए सोलन रेफर किया गया।डीएसपी संगड़ाह ने बताया कि दोनों हादसों की जांच की जा रही है। इन घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि हिमाचल में सड़क पर बर्फ जमने से यात्रा करना खतरनाक हो सकता है। ऐसे में यात्रियों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए और मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यात्रा करनी चाहिए।