बिहार में बारिश से ठंड बढ़ने का अनुमान, जानें आज का मौसम और आगे का पूर्वानुमान

बिहार में ठंड का असर बढ़ने वाला है, और इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने पटना, भोजपुर, अरवल, गया, रोहतास जैसे जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। रविवार देर रात गया में हुई बारिश ने ठंड को और बढ़ा दिया, जिससे कनकनी का एहसास हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बिहार के दक्षिणी और उत्तरी हिस्सों के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट आ सकती है।आज सुबह कई जिलों में घना कोहरा भी छाया रहा, विशेषकर कोसी-सीमांचल और अंग क्षेत्र के जिलों जैसे सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया और बांका में। इनमें से कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है, जो ठंड को और बढ़ा सकती है।
सहरसा में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक ठंड महसूस की गई, जहां का न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं गया में अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस था, लेकिन बारिश के कारण रात में पारा गिरकर 14 डिग्री तक पहुंच गया। पटना में न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 15.7 डिग्री, पूर्णिया में 12.3 डिग्री और भागलपुर में 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।गया में मौसम में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, जहां बारिश ने ठंड को और बढ़ा दिया है। वैशाली में भी सर्द पछुआ हवा के कारण ठिठुरन बढ़ गई है, और यहां धूप नहीं निकली है। वहीं, सुपौल में हल्की धूप देखने को मिली, हालांकि सुबह के समय सड़कों पर घना कोहरा था।