Kabir Kabeezy Singh Death: “कॉमेडियन कबीर सिंह का निधन, ‘अमेरिका’s गॉट टैलेंट’ में पहचान मिली थी”

1733460278_188_Americas-Got-Talent-comedian-Kabir-Kabeezy-Singh-dead-at-39

Kabir Kabeezy Singh Death: फेमस टेलीविजन शो अमेरिका गॉट टैलेंट के कॉमेडियन कबीर सिंह का निधन हो गया है। 39 साल की उम्र में कबीर ने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री में मातम छा गया है। अचानक निधन होने से उनके परिवार, दोस्त और फैंस भी हैरान हैं। कबीर अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते थे। अचानक उनकी मौत ने सबको चौंका दिया है।

भारत का नाम किया रोशन

कबीर ने अपने भारतीय और अमेरिकी ह्यूमर से मजेदार परफॉर्मेंस से ऑडियंस का दिल जीता। अमेरिका के फेमस टीवी शो पर अपनी पहचान बनान कोई आसान बात नहीं है। कबीर ने अमेरिका गॉट टैलेंट जैसे शो में जाकर पूरे देश का नाम रोशन किया। उनके निधन से फैंस सदमे में हैं। उनके बेहतरीन टैलेंट ने उन्हें सशक्त कॉमेडियन बनाया था।

कबीर की मंगेतर ने दी जानकारी

वहीं पीपल की रिपोर्ट के मुताबिक कबीर की मंगेतर ने उनके मौत की जानकार देते हुए कहा कि उनका निधन 4 दिसंबर को हुआ था। हालांकि अभी तक निधन की वजह पता नहीं चल पाई है। भारत के साथ-साथ अमेरिका ने भी एक बहुत अच्छा कलाकार खो दिया। उनके करीबियों ने भी इस पर शोक व्यक्त किया है।

अमेरिकाज गॉट टैलेंट ने जताया शोक

कबीर की मौत की खबरों ने सोशल मीडिया पर शोक संदेशों की बाढ़ ला दी है। उनके फैंस और इंडस्ट्री के दोस्त श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं अमेरिकाज गॉट टैलेंट ने भी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर कॉमेडियन की मौत पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा कि कबीर की मौत से काफी दुख हुआ। उन्होंने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से हमारे शो की शोभा बढ़ाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों