नोएडा में फिल्म फेस्टिवल का शानदार उद्घाटन, अंतरराष्ट्रीय मेहमानों की रही खास उपस्थिति

उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित मारवाह स्टूडियो में 17वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा 2024 की भव्य शुरुआत हुई। यह फेस्टिवल 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक चलेगा, और इसका समापन बॉलीवुड के महानायक राज कपूर को समर्पित गानों के साथ होगा। पहले दिन इस आयोजन में सिनेमा, कला और संस्कृति से जुड़े कई सम्मानित व्यक्ति और विभिन्न देशों के राजदूत उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत वियतनाम की फिल्म “ए फ्रैजाइल फ्लावर” की स्क्रीनिंग से हुई, जिसे निर्देशक मई थू ह्युएन ने निर्देशित किया है। इस उद्घाटन समारोह में एएएफटी यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड आर्ट्स के चांसलर डॉ. संदीप मारवाह और साइप्रस के हाई कमिश्नर हिज़ एक्सीलेंसी इवागोरस वियोनराइड्स ने भाग लिया।
फेस्टिवल के पहले दिन विभिन्न देशों की फिल्में प्रदर्शित की गईं। इनमें साइप्रस की फिल्म “फाइव शिलिंग नायलॉन”, फिलिस्तीन की फिल्म “ओमर”, रूस की फिल्म “रशियन मैरिज क्वेस्ट”, ईरान की फिल्म “हुक”, और इज़राइल की फिल्म “प्रिंसेस शॉ” शामिल थीं। इसके साथ ही, डीपीआर कोरिया की फिल्म “पैलेस हेल्प्स चिल्ड्रेन टू हैव ड्रीम्स” भी प्रदर्शित की गई। इस दौरान स्टिल फोटोग्राफी की प्रदर्शनी और सौमेन दत्ता की पेंटिंग्स का भी उद्घाटन किया गया।
साथ ही, एक सेमिनार भी आयोजित किया गया जिसका विषय था, “क्या महिलाओं की उपलब्धियों पर बायोपिक बनाई जानी चाहिए?” इस सेमिनार में प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ. अली अचौई (अल्जीरिया के राजदूत), डॉ. फारिदोद्दीन फारिदसर (ईरान के सांस्कृतिक काउंसलर), अवितल बराक (इज़राइल की सांस्कृतिक काउंसलर), और अनंग देसाई (अभिनेता) जैसे सम्मानित लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम ने कला और संस्कृति के आदान-प्रदान के महत्व को उजागर किया।
फेस्टिवल के पहले दिन का समापन बच्चों द्वारा राज कपूर के प्रसिद्ध गानों पर दी गई शानदार प्रस्तुति से हुआ। इस आयोजन ने भारतीय सिनेमा की विविधता और अन्य देशों की सांस्कृतिक धरोहरों को एक मंच पर लाकर एक अनूठा अनुभव प्रदान किया। ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा, सिनेमा को एक वैश्विक दृष्टिकोण से देखने का अवसर प्रदान करता है और यह कला व संस्कृति के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण आयोजन बन गया है।