देर रात इंदौर में युवक की निर्मम हत्या, सिर पर चोट के गहरे निशान

इंदौर के परदेशीपुरा क्षेत्र में एक युवक की रहस्यमय तरीके से हत्या का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है, जब एनटीसी ग्राउंड पर एक अज्ञात युवक का शव पाया गया। शुक्रवार सुबह लोगों ने लहूलुहान अवस्था में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मृतक के शरीर पर चोट के गहरे निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। युवक के हाथ पर “कमलेश-पूजा” नाम और दिल का टैटू बना हुआ है। उसने काले रंग की शर्ट पहन रखी थी और देखने में मजदूर प्रतीत हो रहा था। उसके पास से न तो कोई पहचान पत्र मिला और न ही मोबाइल फोन या पर्स। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि सिर पर गंभीर चोट के कारण उसकी मौत हुई है।
हत्या के पीछे तात्कालिक विवाद का संदेह जताया जा रहा है। घटनास्थल के पास एक शराब की दुकान (कलाली) स्थित है, जिससे संभावना है कि मृतक का किसी से झगड़ा हुआ हो। पुलिस का मानना है कि सुनसान इलाका होने का फायदा उठाकर हत्यारों ने पत्थर से वार कर युवक की हत्या कर दी। पुलिस को घटनास्थल पर वह पत्थर भी मिला है, जिससे हमला किया गया था।
जांच के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। हालांकि, क्षेत्र में कैमरों की संख्या कम होने के कारण यह प्रक्रिया धीमी है। मृतक की पहचान और हत्यारों का पता लगाने के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।
यह इलाका सुनसान होने के कारण असुरक्षित माना जाता है। पुलिस शराब के नशे में हुए विवाद या अन्य कारणों से हत्या की संभावना पर काम कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है, और जल्द ही घटना की गुत्थी सुलझाने की उम्मीद की जा रही है।