पटना में दो व्यवसायियों की हत्या, 12 घंटों में हत्या की दूसरी वारदात, सड़क जाम कर प्रदर्शन
पटना के मौजीपुर इलाके में गुरुवार की रात सीमेंट और छड़ के व्यवसायी उदय यादव (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना नदी थाना क्षेत्र में हुई, जब उदय यादव देर रात अपने घर लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार, अपराधियों ने घात लगाकर उनके घर के पास उनके सिर में गोली मारी। गोली लगते ही उदय यादव जमीन पर गिर पड़े, और घटनास्थल पर पहुंचे आसपास के लोग उन्हें मृत पाया। अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद कच्ची दरगाह की ओर फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। ग्रामीणों के अनुसार, उदय यादव सीमेंट और छड़ का कारोबार करते थे और अक्सर देर रात घर लौटते थे। पुलिस अब इस हत्या के पीछे के कारणों की जांच कर रही है, और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने की कोशिश की जा रही है।
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार को पटना-बख्तियारपुर सड़क को जाम कर दिया। लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे, और सड़क पर आगजनी भी की गई, जिससे यातायात बाधित हो गया और दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने-बुझाने की कोशिश की और जाम हटाने का प्रयास किया। फतुहा सीडीपीओ 1, निखिल कुमार ने बताया कि रेसिंग बाइक पर सवार अपराधियों ने हत्या को अंजाम दिया।
पुलिस एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और सबूत जुटाए। घटना के बाद पुलिस ने परिजनों को समझाने और मामले की तहकीकात करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।