Rishikesh News: आजादी के बाद पहली बार बमेथ से सौड़ा गांव तक सड़क बनेगी

Source: Google

रानीपोखरी न्याय पंचायत के दूरदराज के पहाड़ी इलाके में आजादी के बाद पहली बार बमेथ से मादसी कमेठ और सौड़ा गांव तक सड़क बनाई जाएगी। इस ऐतिहासिक परियोजना की शुरुआत क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने भूमि पूजन के साथ की, जिसमें उन्होंने अधिकारियों के साथ मिलकर सड़क निर्माण की प्रक्रिया की शुरुआत की।विधायक ने बताया कि यह सड़क करीब 75 साल बाद पहाड़ी इलाके में बन रही है। पिछले कई दशकों से वन मंजूरी की वजह से इस काम में रुकावट आ रही थी, लेकिन अब मंजूरी मिलने के बाद इसका निर्माण शुरू हो गया है। इस परियोजना की लागत एक करोड़ 57 लाख रुपये है, और सड़क की लंबाई पांच किलोमीटर तथा चौड़ाई सात मीटर होगी। इसका निर्माण लोनिवि द्वारा पहाड़ को काटकर किया जाएगा।

इस सड़क के बन जाने से इलकोटी, मादसी, केमट, सौड़, जौली, डंगवाली जैसे करीब आधा दर्जन गांवों के सैकड़ों लोगों को फायदा होगा। स्थानीय निवासी नरदेव पुण्डीर ने बताया कि वन मंजूरी के कारण इस परियोजना को पूरा करने में दशकों का समय लग गया और इस वजह से ग्रामीणों में निराशा थी। लेकिन अब मंजूरी मिलने के बाद और सड़क के निर्माण की शुरुआत से इलाके में खुशी की लहर है।इस मौके पर कई अधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें अधिशासी अभियंता बीएन द्विवेदी, दिवान सिंह, सतीश सेमवाल, अरुण शर्मा, मनोज शर्मा, संगीता बहुगुणा, और स्वीटी रावत शामिल थे। इस सड़क के बनने से पहाड़ी क्षेत्र के लोगों की जिंदगी में कई बदलाव आएंगे और उनके लिए विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी। यह परियोजना ग्रामीणों के लिए एक नई शुरुआत और उनके लिए सुविधा भरी जिंदगी की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों