उत्तराखंड: 15 दिसंबर से आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए हेलीकॉप्टर सेवा

रुद्राक्ष एविएशन, जो जौलीग्रांट एयरपोर्ट से बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं देती है, ने आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए सेवाएं शुरू करने के लिए उत्तराखंड सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह हेली सेवा 15 दिसंबर से शुरू करने की योजना है। कंपनी ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है और अगर मौसम ठीक रहा और बर्फबारी हुई, तो श्रद्धालु पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट से हर दिन भगवान शिव के निवास स्थान के लिए उड़ान भर सकेंगे। पहले, इस यात्रा को 15 नवंबर से शुरू करने का प्लान था, लेकिन बर्फबारी न होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।कंपनी का डबल इंजन वाला MI-17 हेलीकॉप्टर प्रतिदिन 18 श्रद्धालुओं को लेकर उड़ान भरेगा। कंपनी ने इस यात्रा के लिए ट्रायल उड़ान भी सफलतापूर्वक कर ली है। यात्रा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर सेवा से पहले अपनी फिटनेस प्रमाणपत्र देना जरूरी होगा।
किराए की बात करें तो पहले प्रति श्रद्धालु कुल किराया 66 हजार रुपये तय किया गया था, जिसमें सरकार द्वारा 26 हजार रुपये की सब्सिडी शामिल थी। इसका मतलब था कि एक यात्री का कुल खर्च 40 हजार रुपये था। लेकिन अब नई नीति के तहत, कुल किराया बढ़कर 72 हजार रुपये प्रति श्रद्धालु कर दिया गया है। हालांकि, इसमें भी सरकार की ओर से 26 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी, जिससे अंतिम किराया प्रति व्यक्ति 46 हजार रुपये रहेगा।इस यात्रा के लिए बर्फबारी की कमी के कारण 15 दिसंबर से शुरुआत की जा रही है। सरकार और रुद्राक्ष एविएशन ने इस योजना को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है और उम्मीद जताई जा रही है कि यह यात्रा श्रद्धालुओं के लिए एक खास अनुभव होगी।