“Bigg Boss 18 के नॉमिनेशन में खेल बदलेगा, करण पर निशाना, चाहत दिखाएगी चाल”

202411053254796

Bigg Boss 18 PROMO: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस विवादों को लेकर चर्चाओं में बना हुआ है। घर में नॉमिनेशन टास्क को लेकर एक बार फिर घमासान देखने को मिलने वाला है। वहीं चाहत पांडे और विवियन डीसेना के बीच भी बहसबाजी देखने को मिलेगी। शो के मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है। इसमें विवियन चाहत के बीच ‘औकात’ को लेकर झगड़ा होता नजर आ रहा है। आइए आपको भी बताते हैं अपकमिंग एपिसोड में क्या कुछ होने वाला है?

चाहत और विवियन की लड़ाई

बिग बॉस के घर में आए दिन विवाद देखने को मिलते हैं। वहीं मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो जारी किया है। इसमें विवियन डीसेना और चाहत पांडे के बीच गहमागहमी देखने को मिली। प्रोमो में चुम विवियन को बोलती हैं कि आपने चाहत की बोतल क्यों तोड़ी? इस पर विवियन कहते हैं कि चुम ये सब अभी मत करो नॉमिनेशन में आने दो उसे पहले। वहीं चाहत बोलती हैं कि एक बात बोलोगे 20 बात सुनोगे।

 

नॉमिनेशन टास्क

वहीं विवियन चाहत को बोलते हैं कि इस घर की सबसे घटिया सदस्य तू है। चाहत बोलती है कि मुझे घटिया बोलकर आपने अपनी औकात दिखा दी। इस पर विवियन कहते हैं कि औकात की बातें मत कर तेरी औकात दिख गई है। वहीं विवियन चाहत के लिए कहते हैं, ‘ये जो गंद बोलती है इसकी मम्मी नहीं देखती है क्या? इसका पोछा बना देता आज स्टेज पर…।’

एडिन और करण के बीच घमासान

वहीं दूसरी ओर अपकमिंग एपिसोड में घर में नॉमिनेशन भी देखने को मिलेंगे। इसमें रजत दलाल करणवीर को नॉमिनेट करते हुए कहते हैं कि ये आदमी बात पर नहीं रहता है। साथ ही अविनाश भी करण को नॉमिनेट करता है और कहता है कि बहुत फेक आदमी है। विक्टिम कार्ड प्ले कर रहे हैं। विवियन भी करण को दोगला कहते हैं। वहीं करण एडिन को नॉमिनेट करते हैं और एडिन-करण की जमकर कहासुनी देखने को मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों