ग्वालियर: आशिक मिजाज अंकल की सड़क पर चप्पलों से धुनाई, छेड़छाड़ करने पर महिला-युवती का गुस्सा फूटा

ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के फूलबाग चौराहे पर एक अधेड़ व्यक्ति की छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना में ई-रिक्शा में सफर कर रही युवती से अधेड़ ने छेड़खानी की, जिसके बाद युवती ने ई-रिक्शा से उतरकर एक महिला की मदद से उस व्यक्ति को जमकर फटकार लगाई और चप्पलों से पीटा।
वीडियो में दिख रहा है कि मारपीट के दौरान अधेड़ व्यक्ति माफी मांगते हुए महिला और युवती के पैर छू रहा है। इस घटना को राहगीरों में से किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो में एक महिला, उस व्यक्ति को डांटते हुए कहती है, “वह तुम्हारी बेटी के समान है।”
हालांकि, इस मामले में युवती ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि शिकायत मिलती है, तो मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। घटना के वायरल वीडियो ने लोगों के बीच चर्चा और नाराजगी का माहौल बना दिया है।