यूपी उपचुनाव, भाजपा ने बनाई एक सीट पर बढ़त, कानपुर के सीसामऊ में सपा ने मारी जीत

vv

उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव की मतगणना 23 नवंबर 2024 को जारी है। इन चुनावों में राज्य की प्रमुख राजनीतिक पार्टियां—भा.ज.पा. (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (सपा)—तगड़ी टक्कर दे रही हैं। अब तक की मतगणना में कुछ दिलचस्प रुझान सामने आए हैं, जिसमें बीजेपी और सपा दोनों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है।

 

कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर सपा ने जीत दर्ज की है। सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने भाजपा के सुरेश अवस्थी को 8,629 वोटों से हराया। इस जीत के बाद सपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है और उन्होंने जमकर आतिशबाजी की और नारेबाजी की। वहीं, मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर बीजेपी के रामवीर सिंह ने सपा के मोहम्मद रिजवान को भारी अंतर से हराया। 13वें राउंड के बाद बीजेपी को 74,568 वोटों की बढ़त मिली, जबकि सपा केवल 7,935 वोटों पर सिमट गई।

 

कुंदरकी के अलावा, खैर विधानसभा सीट पर भी बीजेपी ने बढ़त बनाए रखी है। 17वें राउंड के अनुसार, बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर 56,629 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं, जबकि सपा की चारु केन को 34,239 वोट मिले हैं। इसी तरह, मीरापुर सीट पर रालोद के मिथलेश पाल ने 19,308 वोटों से बढ़त बनाई हुई है। सपा की सुम्बुल राना पीछे चल रही हैं, जबकि बसपा और आसपा के प्रत्याशी भी मैदान में हैं।

 

प्रयागराज की फूलपुर सीट पर मतगणना के दौरान सपा और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच भारी हंगामा हुआ, जिससे आधे घंटे के लिए मतगणना रुकी रही। कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की घटनाएं सामने आईं, और स्थिति गंभीर हो गई।

 

वहीं, मझवां सीट पर भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य 1,968 वोटों से सपा की डॉ. ज्योति बिंद से आगे हैं। इसके अलावा, करहल सीट पर सपा के तेज प्रताप यादव बीजेपी के अनुजेश यादव से 21,110 वोटों से आगे चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों