Ghaziabad News: “12वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद, सरकारी दफ्तरों के कार्य समय में बदलाव”

Ghaziabad News: “12वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद, सरकारी दफ्तरों के कार्य समय में बदलाव”

Ghaziabad News: वायु गुणवत्ता सूचकांक भले ही बृहस्पतिवार को 300 के नीचे आ गया लेकिन 12 तक के स्कूल अभी नहीं खुलेंगे। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने नया आदेश जारी कर रहा है कि सभी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई ही होगी। अगले आदेश तक इसका पालन करना होगा। इस आदेश से कई स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षाएं टल गई हैं। डीएम ने सरकारी दफ्तरों का समय बदलने का आदेश भी जारी किया है।

नए आदेश में बताया गया है कि राज्य सरकार के कार्यालयों में सुबह 10:30 से शाम 5:30 बजे तक काम होगा। नगर निगम के कार्यालय सुबह 9:30 से शाम 4:30 तक ही खुलेंगे। साथ ही ग्रैप 4 की पाबंदियां लागू रहेंगी। इसके तहत नगर निगम को विशेष जिम्मेदारी दी गई है।
स्कूल बंद होने का आदेश तीन दिन पहले दिया गया था। तब एक्यूआई 400 के पार चला गया था। इसकी स्थिति में सुधार होने पर माना जा रहा था कि स्कूलों को खोला जा सकता है लेकिन, डीएम ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल कक्षाएं ऑनलाइन ही चलेंगी। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी कर कहा गया है कि कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी लेकिन शिक्षकों को स्कूल आना होगा।

धूप खिली तो सांसों को राहत मिली

साहिबाबाद। जहरीली हवा से सांसों पर आए संकट से बृहस्पतिवार को थोड़ी सी राहत मिली। इसकी वजह रही दिन निकलते ही धूप खिल जाना। कोहरा न पड़ने से हवा की सेहत सुधरी और 10 दिन बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 के नीचे आ गया। हालांकि, यह अभी भी खराब श्रेणी में ही है लेकिन थोड़े से सुधार से ही लोगों को आंखों में हो रही जलन और सीने में बेचैनी की समस्या से भी राहत मिल गई।
ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के चौथे चरण की पाबंदियां लागू होने के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब एक्यूआई 300 से कम दर्ज किया गया। यह 299 रहा। सोमवार और मंगलवार को तो 400 के पार चला गया था। सांस रोगी ही नहीं, सेहतमंद लोगों की भी हालत खराब हो गई थी। जिला अस्पताल की ओपीडी में आधे से ज्यादा मरीज सांस लेने में परेशानी के आने लगे थे। सोमवार और मंगलवार को घना कोहरा भी रहा।

लोनी की हवा सबसे खराब

लोनी की हवा में भी थोड़ा सा सुधार आया है लेकिन यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक अभी भी 400 के पार है। यह 402 दर्ज किया गया। दो दिन पहले 500 के पार चला गया था। जिले में सबसे ज्यादा खराब हवा लोनी की ही रहती है। यहां बड़े पैमाने पर अवैध फैक्टरियां हैं जिनमें तार जलाया जाता है। इसकी शिकायत विजिलेंस कमेटी की बैठक में भी उठ चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों