महाकुंभ के आखिरी स्नान के बाद यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, शासन को भेजा गया प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं महाकुंभ के बाद कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। यूपी बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, महाकुंभ के दौरान संगम नगरी इलाहाबाद (प्रयागराज) में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी, और ऐसे में बोर्ड परीक्षाएं महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व के बाद ही कराना उचित होगा। महाकुंभ 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा, और अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के दिन होगा।
इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 54,38,597 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें से 27,40,151 हाईस्कूल और 26,98,446 इंटरमीडिएट के छात्र हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा की शुचिता को सुनिश्चित करने के लिए इस बार एआई तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि नकल और गड़बड़ी को रोका जा सके। पिछले कुछ सालों में 2022 में ही बोर्ड परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी, जबकि 2024 में परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होनी थी, लेकिन महाकुंभ की वजह से इसे स्थगित करने का प्रस्ताव दिया गया है।
इससे पहले, 2021 में कोरोना संक्रमण के कारण यूपी बोर्ड की परीक्षाएं रद्द हो गई थीं, जबकि 2019, 2020, 2023 में परीक्षाएं फरवरी के महीने में आयोजित की गई थीं।