बिहार: 48,419 शिक्षकों के लिए रीकाउंसलिंग, 21 से 30 नवंबर तक

बिहार शिक्षा विभाग ने रीकाउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की, 21 से 30 नवंबर तक चलेगी
बिहार शिक्षा विभाग ने उन शिक्षकों के लिए रीकाउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है जो सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद भी काउंसलिंग नहीं करवा पाए थे। यह प्रक्रिया 21 से 30 नवंबर तक चलेगी और राज्य के सभी जिलों के डीआरसीसी (जिला संसाधन केंद्र) भवनों में सुबह 9 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।शिक्षा विभाग ने उन सभी शिक्षकों से अपील की है, जिनका काउंसलिंग नहीं हो सका, कि वे अपने जिले में जाकर अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवा लें। काउंसलिंग के लिए किस शिक्षक को कौन सा समय और तारीख मिलेगी, यह मुख्यालय द्वारा तय किया जाएगा और यह जानकारी विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा, सभी अभ्यर्थियों को इस बारे में व्यक्तिगत रूप से सूचित भी किया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि किसी शिक्षक के आधार कार्ड और मैट्रिक प्रमाण पत्र में नाम या टाइटल में कोई अंतर है, तो ऐसे मामलों में आधार सत्यापन नहीं हो पाएगा। ऐसे में शिक्षक को न्यायिक दंडाधिकारी से शपथ पत्र लेकर लाना होगा, जिसके बाद उनके नाम और टाइटल को सही मानकर सत्यापन किया जाएगा।13 सितंबर तक 1,87,818 नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी, जिसमें 1,39,032 शिक्षक शामिल हुए थे। हालांकि, 48,419 शिक्षक काउंसलिंग से वंचित रह गए थे। अब इन्हें दूसरा मौका दिया जा रहा है और उम्मीद है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में इन शिक्षकों को उनके पदों पर नियुक्ति मिल जाएगी।
काउंसलिंग प्रक्रिया के पांच स्लॉट
पहला स्लॉट: सुबह 9:00 बजे से 10:30 बजे तक
दूसरा स्लॉट: 10:30 बजे से 12:00 बजे तक
तीसरा स्लॉट: 12:00 बजे से 01:30 बजे तक
चौथा स्लॉट: 01:30 बजे से 03:00 बजे तक
पाँचवाँ स्लॉट: 03:00 बजे से 04:30 बजे तक
सभी शिक्षकों को अपने निर्धारित स्लॉट में समय पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है।