बद्रीनाथ धाम में बिजली संकट से निपटने के लिए जल्द शुरू होगा गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन

बद्रीनाथ धाम के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को हाल ही में मंजूरी मिली है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन योजनाओं को हरी झंडी दी गई। इनमें सबसे प्रमुख है सिविक एमिनिटी भवन का निर्माण, जिसके लिए 25.66 करोड़ रुपये का संशोधित बजट मंजूर किया गया है। यह भवन यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए बनाया जाएगा, क्योंकि बद्रीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस भवन के निर्माण को प्रधानमंत्री द्वारा घोषित मास्टर प्लान का हिस्सा माना जा रहा है।इसके साथ ही, पांडुकेश्वर सब-स्टेशन से बदरीनाथ तक 19.5 किमी लंबी 33 केवी बिजली लाइन और 11 केवी अंडरग्राउंड बिजली लाइन बनाने की योजना पर भी मंजूरी दी गई। इन परियोजनाओं से धाम में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। खास बात यह है कि प्रदेश में पहली बार यूपीसीएल गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन स्थापित करेगा, जो एयर इंसुलेटेड सब स्टेशन के मुकाबले कहीं अधिक प्रभावी होगा। इसमें जगह कम लगेगी और बिजली आपूर्ति में कोई भी रुकावट नहीं आएगी।
इसके अलावा, बागेश्वर-अमसरकोट मार्ग से नंदीगांव तक मोटर मार्ग बनाने के लिए 8.3 करोड़ रुपये के संशोधित बजट को भी मंजूरी दी गई है। यह मार्ग बागेश्वर ब्लॉक के ग्रामीण इलाकों के लिए काफी महत्वपूर्ण है और सड़क यातायात को बेहतर बनाएगा।मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बैठक में कहा कि इन योजनाओं से बद्रीनाथ धाम की सुविधाओं में सुधार होगा, जिससे यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा। बैठक में सचिव सचिन कुर्वे, पंकज कुमार पांडेय और अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।