शौक का जादू: गाड़ी के लिए लाखों में बिका 0002 नंबर, जानें टॉप 5 बोली

Source: Google

परिवहन विभाग ने रविवार को यूके 04 एपी सीरीज के वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबरों की नीलामी का पहला चरण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया। तीन दिन चली इस नीलामी प्रक्रिया में कुल 23 रजिस्ट्रेशन नंबरों की बोली लगी, जिसमें सबसे महंगी बोली 0002 नंबर के लिए ₹8,61,000 रही।दूसरी सबसे महंगी बोली 9999 नंबर के लिए ₹2,30,000 रही। हालांकि, 0001 और 0005 नंबरों के लिए नीलामी में तकनीकी समस्याएं आईं, जिसके कारण इन दोनों नंबरों की बोली को होल्ड कर दिया गया। नीलामी शुक्रवार से शुरू हुई थी और इसमें वीआईपी नंबरों के लिए बहुत उत्साह देखा गया। 0001 नंबर पर सभी की निगाहें थीं, लेकिन तकनीकी कारणों से इसकी बोली रुक गई और 0002 नंबर ने सबसे बड़ी बोली का खिताब जीता।रविवार को 23 रजिस्ट्रेशन नंबरों की नीलामी के दौरान 0002 नंबर ने सबसे ऊंची बोली हासिल की, जिसकी शुरुआत ₹25,000 से हुई थी। वीआईपी नंबरों में सबसे कम बोली 9000 और 0777 नंबर के लिए ₹10,000 रही। इस सीरीज की अगली नीलामी 15 नवंबर से शुरू होगी।

टॉप 5 नंबर और उनकी बोली:

यूके 04 एपी 0002 – ₹8,61,000
यूके 04 एपी 9999 – ₹2,30,000
यूके 04 एपी 0006 – ₹1,22,000
यूके 04 एपी 0005 – ₹1,00,000
यूके 04 एपी 7777 – ₹75,000

0001 नंबर से जुड़ी समस्या:

नीलामी के दौरान 0001 और 0005 नंबरों की बोली अचानक रुक गई। नीलामी समाप्त होने से छह मिनट पहले, आवेदकों के लैपटॉप स्क्रीन पर यह संदेश दिखाई देने लगा कि “अब बोली नहीं बढ़ाई जा सकती”। तब तक 0001 नंबर की बोली ₹4,86,000 तक पहुंच चुकी थी, और 0005 की बोली ₹1,00,000 तक पहुंची थी। इसके बाद परिवहन विभाग से इस प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत आई और दोनों नंबरों को होल्ड कर दिया गया। अनुमान था कि 0001 नंबर की बोली ₹10 लाख तक जा सकती थी।नीलामी के दौरान दो रजिस्ट्रेशन नंबरों के आवंटन में तकनीकी दिक्कतें आईं, जिसके बाद इन नंबरों की नीलामी को होल्ड कर दिया गया। एनआईसी दिल्ली को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। यदि किसी आवेदक के पास इन नंबरों के सफल बोलीदाता के रूप में जानकारी दिख रही हो, तो वह ऑनलाइन शेष राशि जमा न करें, क्योंकि इन नंबरों का आवंटन फिलहाल रोका गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों