‘CPF की तैनाती हो, ताकि सबूत नष्ट न हों’, बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने CBI निदेशक को लिखी चिट्ठी

बीजेपी नेता चिट्ठी में आर जी कर अस्पताल में हिंसा और तोड़फोड़ का जिक्र करते हुए लिखा कि ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के बाद प्रदर्शनकारी डॉक्टरों पर भीड़ ने हमला किया. उन्होंने लिखा, “आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डॉक्टरों, ट्रेनी, छात्रों और कर्मचारियों द्वारा नियोजित अहिंसक विरोध शुरू होने से पहले ही, लगभग 11:30 बजे अचानक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. 14 अगस्त, 2024 को हजारों की संख्या में असामाजिक लोगों की एक बड़ी भीड़ आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बाहर जमा हो गई.”
सुवेंदु अधिकारी इस घटना की शुरूआत से ही ममता सरकार पर हमलावर रहे हैं. उन्होंने ही सीबीआई जांच की मांग रखी थी और केस को सीबीआई को ट्रांसफर करने में हुई देरी के लिए ममता सरकार पर आरोप लगाए थे.
सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के 4 डॉक्टरों को कोलकाता के साल्ट लेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सीबीआई की विशेष अपराध शाखा ने पूछताछ के लिए बुलाया है. घटना की रात क्या हुआ था, इस संबंध में सीबीआई इन पीजीटी (पीजी ट्रेनी डॉक्टर) से पूछताछ करेगी. सीबीआई सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है.
सूत्रों ने बताया है कि सीबीआई के रडार पर आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिसिंपल डॉ संदीप घोष हैं. सीबीआई घोष से पूछताछ करने वाली है. हॉस्पिटल में वारदात के समय संदीप घोष मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल थे. कोलकाता पुलिस की जांच में भी संदीप घोष का जिक्र है. संदीप घोष पर पहले भी भ्रष्टाचार के कई आरोप लग चुके हैं. सीबीआई ने अभी तक पीड़ित परिवार समेत 15 लोगो के बयान दर्ज किए हैं. बयानों के आधार पर भी संदीप घोष से पूछताछ होगी.