मंदिर हमले के विरोध में इंदौर की सड़कों पर चिपकाई गई कनाडा के पीएम ट्रूडो की तस्वीरें

मंगलवार सुबह इंदौर में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की तस्वीर और कनाडा का झंडा सड़क पर चिपका दिखाई दिया, जिसका उद्देश्य कनाडा में मंदिरों और भारतीय नागरिकों पर हो रहे हमलों के खिलाफ विरोध दर्ज करना था। कांग्रेस के जिला सेवादल नेताओं, जैसे विवेक खंडेलवाल, गिरीश जोशी और देवेंद्रसिंह यादव ने विरोध प्रदर्शन का अनोखा तरीका अपनाते हुए रीगल चौराहे और गांधी प्रतिमा के आसपास के ज़ेबरा क्रॉसिंग पर पोस्टर लगाए। पोस्टरों पर ट्रूडो की तस्वीर के साथ “मुर्दाबाद” लिखा गया था, ताकि ट्रैफिक रुकने पर लोगों का ध्यान इस पर जाए।
देशभर के विभिन्न शहरों में कनाडा में मंदिरों पर हुए हमलों का विरोध हो रहा है, लेकिन इंदौर के इस विरोध प्रदर्शन ने विशेष रूप से ध्यान आकर्षित किया है।
राष्ट्रीय सिख संगत ने भी हमलों की कड़ी निंदा की है। मप्र और छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय सिख संगत के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह नारंग और प्रांत अध्यक्ष इंदर जीत सिंह खनूजा ने भारतीय सिखों से अपील की कि वे इस तरह के हमलों की निंदा करें और पाकिस्तान समर्थित गद्दारों को सख्त संदेश भेजें।
इस विरोध प्रदर्शन के अंतर्गत, मप्र सिख यूथ फोरम ने संभागायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। तिरंगे के साथ “भारत माता की जय” और “कनाडा सरकार मुर्दाबाद” के नारे लगाए गए। मप्र सिख यूथ फोरम के अध्यक्ष नरेंद्र सलूजा, त्रिलोचन सिंह वासु, अजीत सिंह नारंग, इंदरजीत सिंह खनूजा, प्रितपाल भाटिया और दानवीर सिंह छाबड़ा सहित कई वरिष्ठ सिख समाज के लोग इस अवसर पर उपस्थित थे। ज्ञापन में भारत सरकार से अपील की गई कि वह इस मामले में हस्तक्षेप कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए कनाडा सरकार को बाध्य करे।