उपचुनाव की तारीख पर सपा-भाजपा में घमासान, जयवीर सिंह बोले – ‘हर बात को मुद्दा बना देते हैं’

उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों की तारीख को 13 नवंबर से बदलकर 20 नवंबर करने के चुनाव आयोग के निर्णय के बाद से समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच सियासी वार-पलटवार जारी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने मैनपुरी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सपा पर कई निशाने साधे। उन्होंने कहा कि सपा के लोग हर बात को मुद्दा बना देते हैं और यह चुनावी माहौल को उत्सव की तरह मानते हुए उपवास के कारण मतदान से वंचित होने वाले लोगों के अनुरोध पर चुनाव की तारीख बढ़ाई गई है।
सपा सांसद धर्मेंद्र यादव द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए जयवीर सिंह ने कहा कि सपा हार का ठीकरा हमेशा चुनाव आयोग पर फोड़ती है। उनका कहना था कि जब भी सपा हारती है, वे चुनाव आयोग को दोष देते हैं और जीतने पर श्रेय खुद लेते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले उपचुनावों में भाजपा सभी 9 सीटों पर जीत हासिल करने जा रही है, और यह सपा का सफाया करने का समय है।
अखिलेश यादव के ‘टालेंगे तो और बुरी तरह से हारेंगे’ बयान पर जयवीर ने कहा कि 23 नवंबर का इंतजार करें, तब सच्चाई सामने आएगी। इसके अलावा, डिंपल यादव के भाजपा के गिरते स्तर पर टिप्पणी करने पर मंत्री ने कहा कि देश का इतिहास इस बात का गवाह है कि जब-जब सनातन कमजोर हुआ है, तब राष्ट्र भी कमजोर हुआ है। अंत में, उन्होंने भविष्यवाणी की कि 2027 के चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता सपा का सफाया करने का कार्य करेगी, यह उनके इतिहास और चरित्र को देखते हुए स्पष्ट है।