प्रांजल दहिया और गैरी संधू का नया गाना ‘लकी’ रिलीज, यूट्यूब पर मचा रहे हैं धमाल!

Garry Sandhu and Pranjal Dahiya New Song: पंजाबी सिंगर गैरी संधू और प्रांजल दहिया का नया गाना ‘लकी’ रिलीज हुआ है। यूट्यूब पर ये गाना ट्रेंड कर रहा है। 8 दिन में सॉन्ग ने 60 लाख व्यूज पार कर लिए हैं। वहीं दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। गाने को गैरी संधू ने अपनी आवाज में गाया है। प्रांजल दहिया इस गाने में भी हमेशा की तरह काफी सुन्दर लग रही हैं। इसका म्यूजिक डैडीबीट्स ने दिया है।
Video Link:https://music.youtube.com/watch?v=nfC8hflueJY
रील्स हो रहीं वायरल
वहीं इसकी वीडियो दिलशेर सिंह और खुशपाल सिंह ने डायरेक्ट की है। इसे फ्रेश मीडिया रिकार्ड्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। सोशल मीडिया पर भी ये गाना खूब वायरल हो रहा है। वहीं इसकी रील्स भी ट्रेंड कर रही हैं। वहीं लिरिक्स की बात करें तो इसके बोल रयान संधू ने लिखे हैं। इसकी बीट्स इतनी शानदार हैं कि आप इस गाने पर वाइब करने से खुद को रोक नहीं पाओगे। गैरी और प्रांजल के फैंस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।