तेंदुए के बाद अब बहराइच में हाथियों ने बढ़ा दिया आतंक, युवक को उठाकर नीचे फेंका, पैरों से भी रौंदा

यूपी के बहराइयं में तेंदुए के बाद अब जंगली हाथियों ने दहशत गथा रखा है। कर्तनियाघाट वन क्षेत्र में तेंदुए और हाथियों का उत्पात काफी बढ़ गया है। शनिवार को साइकिल से जा रहे एक युवक पर हाथी ने हमला कार दिया। पहले उसे उठाकर पटक दिया फिर उसे पैरों तले रौद भी दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर, सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी भी अलर्ट हो गए।

वन विभाग के सूत्रों के अनुसार थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत कतर्नियाघाट रेंज में भवानीपुर गांव के रहने गल लाल मोहम्मद का 22 साल का बेटा मुबारक शनिवार सुबह 7 बजे साइकिल से किसी काम से भरधापुर गांव जा रहा था तभी कतर्नियाघाट मार्ग पर गुदगुदी के पेड़ के निकट टस्कर हाथी ने उसपर हमला कर दिया। युवक ने साइकिल छोड़वन भागने का प्रयास किया लेकिन हाथी ने उसे पैरों तले रौंद डाला।

मौके पर पहुंचे राहगीरों ने हाका लगाया जिसके बाद हाथी उसे छोड़कर जंगल की ओर भागा। सूचना के बाद वन विभाग व गजमित्रों की टीम मौके पर पहुंच गई जिनके द्वारा हाका लगाकर हाथियों की जंगल की और भगाया गया जिसके बाद रेंजर रामकुमार द्वारा घापत युवक को इलाज के लिए विडिया निजी चिकिलाक के यहां लाया गया, जहां से उसे इलाज के लिए एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी भीतीपुर भेजा गया है। युबक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हाथियों के मूवमेंट को बढ़ता देखकर बन विभाग व गजमित्रों की टीम अलर्ट मोड पर है लोगों को सतर्क किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों