पारंपरिक वेशभूषा में नजर आएंगे योगी आदित्यनाथ, रामलला के शस्त्रों की होगी पूजा

विजयदशमी पर गोरखनाथ मंदिर में सुबह से अनुष्ठान चल रहे हैं। मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ आज पारंपरिक परिधान में हैं। गोरक्षपीठ में विजयादशमी के दिन यहां संतों की अदालत लगती है। इसमें गोरक्षपीठाधीश्वर दंडाधिकारी की भूमिका में होते हैं। नाथपंथ की परंपरा के अनुसार हर वर्ष विजयदशमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में पीठाधीश्वर द्वारा संतों के विवादों का निस्तारण किया जाता है।

उधर, अयोध्या में भी विजयादशमी (दशहरा) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहां इस पर्व पर शस्त्र पूजन की परम्परा पौराणिक काल से चली आ रही है। इस परम्परा के निवर्हन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। नियमित पूजा-अर्चना के साथ शस्त्र पूजन की अलग से तैयारी भी की गयी है। इस विशेष पूजन के लिए तैयारियां विधिवत पूरी कर ली गई हैं। पूजन का कार्यक्रम भोर से ही आरंभ हो जाएगा। भक्तों का रेला उमड़ने की उम्मीद को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त भी किए गए हैं।

आज दंडाधिकारी की भूमिका में योगी, पारंपरिक परिधान में कर रहे अनुष्ठान

मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ आज दंडाधिकारी की भूमिका में हैं। वह आज पारंपरिक परिधान में नजर आ रहे है। गोरखनाथ मंदिर में सुबह से घंटा घड़ियाल, तुरही और नगाड़े की धुन सुनाई के बीच विजयदशमी के अनुष्ठान चल रहे हैं। आज गोरक्षपीठाधीश्वर को तिलक लगाकर श्रद्धालुजन उनका आशीर्वाद भी लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों