Sonu Sood: सोनू सूद का बॉलीवुड पर तंज, बोले- पार्टियों में होती है अच्छी एक्टिंग

एक्टर सोनू सूद इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘फतेह’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड पार्टियों पर खुलकर बात की। सोनू ने बताया कि वह इन पार्टियों में जाना पसंद नहीं करते और इसके पीछे के कारण भी साझा किए।
“पार्टियों से काम नहीं मिलता”
मैशबेल इंडिया को दिए इंटरव्यू में सोनू सूद से पूछा गया कि वह बॉलीवुड पार्टियों को कैसे देखते हैं। इस पर उन्होंने साफ कहा, “मैं कैमरे के सामने मेहनत करता हूं। किसी के घर या पार्टी में जाकर मेहनत क्यों करूं? पार्टी करने से करियर नहीं बनता। हो सकता है कि किसी का करियर बना हो, लेकिन मैं न ड्रिंक करता हूं, न स्मोकिंग। इन पार्टियों में खुद को गुम सा महसूस करता हूं।”
“दिखावा करना पसंद नहीं”
सोनू सूद ने आगे कहा, “मैं जो हूं, उसके विपरीत दिखावा नहीं कर सकता। कई बॉलीवुड पार्टियां मुझे फेक यानी नकली लगती हैं। इन पार्टियों में कई लोग कैमरे से ज्यादा अच्छी एक्टिंग कर लेते हैं। शायद ऐसा करने पर उन्हें कोई फायदा मिलता हो, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकता।”
सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’
सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ जल्द रिलीज होने वाली है। यह फिल्म उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बयान के बाद एक बार फिर सोनू सूद ने यह साबित कर दिया कि वह अपनी ईमानदारी और सादगी के लिए जाने जाते हैं।