BiggBoss18: चाहत पांडे ने शो से बाहर आने के बाद कंटेस्टेंट्स से जुड़े कई हैरान करने वाले राज खोले हैं

bb 6

बिग बॉस 18 के फिनाले (Bigg Boss 18 Finale) का ऐलान हो चुका है। 19 जनवरी को टीवी के सबसे विवादित रियलिटी शो के 18वें सीजन को विनर मिल जाएगा। इससे पहले के चंद दिन घरवालों के लिए आसान साबित नहीं होंगे। अपकमिंग एपिसोड में बीबी हाउस के अंदर मीडिया राउंड भी देखने को मिलेगा। वहीं, अब चाहत पांडे (Chahat Pandey) ने शो से बाहर आने के बाद कंटेस्टेंट्स से जुड़े कई हैरान करने वाले राज खोले हैं।

चाहत पांडे ने घर से बाहर आते ही खोले राज

सलमान खान के शो में 14 सप्ताह तक रहने के बाद चाहत पांडे एविक्ट हो गई हैं। जियो सिनेमा पर उनका एक इंटरव्यू शेयर किया गया है, जिसमें वह बीबी हाउस के कंटेस्टेंट्स के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। चाहत के बारे में बता दें कि उन्होंने खुद को कभी भी घर के अंदर किसी ग्रूप का हिस्सा नहीं बनने दिया।

रजत दलाल से लेकर अविनाश मिश्रा तक ज्यादातर सदस्यों के साथ उनके झगड़े भी देखने को मिले। ईशा और अविनाश के रिश्ते को लेकर सलमान खान भी सवाल कर चुके हैं। अब घर से बाहर आने के बाद चाहत पांडे ने बताया है कि दोनों में से कौन किसका इस्तेमाल कर रहा है

रजत दलाल से लेकर अविनाश मिश्रा तक ज्यादातर सदस्यों के साथ उनके झगड़े भी देखने को मिले। ईशा और अविनाश के रिश्ते को लेकर सलमान खान भी सवाल कर चुके हैं। अब घर से बाहर आने के बाद चाहत पांडे ने बताया है कि दोनों में से कौन किसका इस्तेमाल कर रहा है।

अविनाश के बिना नहीं, ईशा को कोई वजूद

चाहत पांडे खुद की जगह ईशा सिंह को घर से बेघर होते देखना चाहती थीं। उनका कहना है कि ईशा का खुद का कोई गेम नहीं है। वह अविनाश के भरोसे फिनाले वीक तक पहुंच गई हैं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘अविनाश के बिना घर में ईशा का कोई वजूद नहीं है। उसके कपड़े अविनाश प्रेस करता है, बर्तन धोता है। ईशा ने अविनाश को नौकर बनाकर रखा हुआ है। अविनाश है, तो ईशा है। बस दोनों की यही कहानी है।

 

अविनाश के बिना नहीं, ईशा को कोई वजूद

चाहत पांडे खुद की जगह ईशा सिंह को घर से बेघर होते देखना चाहती थीं। उनका कहना है कि ईशा का खुद का कोई गेम नहीं है। वह अविनाश के भरोसे फिनाले वीक तक पहुंच गई हैं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘अविनाश के बिना घर में ईशा का कोई वजूद नहीं है। उसके कपड़े अविनाश प्रेस करता है, बर्तन धोता है। ईशा ने अविनाश को नौकर बनाकर रखा हुआ है। अविनाश है, तो ईशा है। बस दोनों की यही कहानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों