Entertainment News: जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ की रफ्तार धीमी, पांचवे दिन बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा दम

Devara: Part 1 Box Office Collection Day 5: साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘ ने 27 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। इस फिल्म में सैफ अली खान भी हैं, जिनका शानदार और दमदार रोल है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर धांसू कमाई की, लेकिन बाद में उसकी रफ्तार कम हो गई। अब फिल्म को थिएटर पर पूरे पांच दिन हो गए हैं तो इसका लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं कि फिल्म ने पांचवें दिन कितने नोट छापे हैं।
पांचवें दिन का कलेक्शन !
जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा ने ओपनिंग डे पर सिनेमाघरों में भौकाल मचा दिया। इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद से ही लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार था। जैसे ही फिल्म रिलीज हुई तो ऑडियंस की थिएटर पर भीड़ लग गई। अब फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन पूरे हो गए हैं और इसका लेटेस्ट कलेक्शन भी सामने आ गया है। Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पांचवें दिन 13.50 करोड़ रुपये कमाए हैं।
आपको बता दे की ओपनिंग डे वाले दिन तो फिल्म ने अपनी कमाई से बॉक्स ऑफिस लेकिन बाद में रफ्तार थोड़ी कम हो गई। लेकिन आज 2 अक्टूबर की छुट्टी है, तो ऐसे में क्या फिल्म की कमाई को इसका लाभ मिलेगा ये देखने वाली बात रहेगी। दरअसल फिल्म का तेलुगु वर्जन तो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है लेकिन हिंदी वर्जन वो कमाल नहीं दिखा पा रहा जिसकी उम्मीद थी।