Bigg Boss 18 Contestant: “Bigg Boss 18: कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट से उठा पर्दा, जानें इस बार कौन-कौन होंगे शो का हिस्सा”

Bigg Boss 18 Contestant: “Bigg Boss 18: कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट से उठा पर्दा, जानें इस बार कौन-कौन होंगे शो का हिस्सा”

Bigg Boss 18: फेवरेट रियलिटी शो का नाम आता है तो जेहन में सबसे पहले सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) का नाम आता है। अब लोगों को बिग बॉस  का बेसब्री से इंतजार है जो जल्द ही खत्म होने वाला है। या यूं कहें कि काउंटडाउन शुरू हो गया है। जी हां, शो के शुरू होने में कुछ ही दिन हैं, इसी बीच कंटेस्टेंट की लिस्ट भी सामने आ गई है। आइए जल्दी से जान लेते हैं कि इस बार बिग बॉस के घर में कौन-कौन आ रहे हैं जो लोगों को एंटरटेन करेंगे।

बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट

बिग बॉस 18 का जब से जिक्र हुआ है लोगों के मन में बस यही सवाल है कि आखिर इस बार शो में कौन से कंटेस्टेंट आने वाले हैं। हालांकि शुरुआत से लेकर अब तक कई बार कंटेस्टेंट के नाम सामने आए हैं। लेकिन अब एक फाइनल लिस्ट और आ गई है जिसमें सभी के चेहरे भी दिखा दिए हैं।

कंटेस्टेंट की लिस्ट

अब ये जान लेते हैं कि आखिर बिग बॉस 18 में कौन-कौन आने वाले हैं। सोशल मीडिया पर बिग बॉस फैन पेज पर एक लिस्ट जारी की गई है जिसमें ये बताया गया है कि कौन-कौन इस बार शो में आने वाले हैं। चलिए आपको भी बता देते हैं। हां ये भी बता देते हैं कि इन कंटेस्टेंट के नाम अभी ऑफिशियल रूप से कंफर्म नहीं हुए हैं।

1. अविनाश मिश्रा
2. चाहत पांडे
3. धीरज धूपर
4. निया शर्मा
5. शिल्पा शिरोडकर
6. मीरा
7. करम राजपाल
8. करण वीर मेहरा
9. देब चंद्रिमा सिंह रॉय
10. ऋतविक धनंजय
11. पद्मिनी कोल्हापुरे
12. नायरा बनर्जी
13. शोएब इब्राहिम
14. श्याली सोलंके
15. शांतिप्रिया
16. शहजादा धामी
17. जान खान

कब और कहां आएगा बिग बॉस 18

अब ये जान लेते हैं कि बिग बॉस 18 कब और कहां आने वाला है। इस बार रियलिटी शो को कौन होस्ट करने वाला है। बता दें कि सलमान खान के शो बिग बॉस 18 को आप 6 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर देख सकते हैं।

अगर ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो आप इसे जियोसिनेमा पर देख सकते हैं। वहीं शो के होस्ट की बात करें तो इसे सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं। हालांकि शुरुआत में कहा जा रहा था कि हेल्थ इशू की वजह से इस बार भाईजान शो को होस्ट नहीं करेंगे। लेकिन प्रोमो ने ये साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों