Haryana: लूट का आरोपी पुलिस हिरासत से हुआ फरार, गांव में हथियार बरामदगी के दौरान पुलिस को लगा झटका!

लूट का आरोपी पुलिस हिरासत से हुआ फरार
गांव बिचपड़ी से लूट के मामले का आरोपी झज्जर पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर लूट में इस्तेमाल की गई पिस्तौल और मोबाइल बरामद करने के लिए गांव बिचपड़ी लेकर गई थी। इसी दौरान, आरोपी की मां और भाई ने पुलिस के साथ हाथापाई की, जिससे आरोपी भाग निकलने में सफल हो गया। झज्जर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर साधु राम ने इस मामले में थाना सदर गोहाना में शिकायत दर्ज कराई है।
इस शिकायत में बताया गया है कि 11 सितंबर को सदर थाना झज्जर में लूट का मामला दर्ज किया गया था। झज्जर के गांव कडौदा निवासी भगवत दयाल ने पुलिस को सूचित किया था कि वह एक बस के मालिक हैं और कार लेकर घर से निकले थे। रास्ते में एक युवक ने उनकी कार रुकवा ली, जिसके बाद दो अन्य युवक आए और पिस्तौल दिखाकर उनकी कार, मोबाइल और नकदी लूट ली। इस मामले में तीन आरोपी पकड़े गए थे, जिनमें बिचपड़ी निवासी अमित, सिटवाली निवासी प्रदीप और जींद के सफीदों निवासी रवि शामिल थे। पुलिस को अमित से मोबाइल और प्रदीप से पिस्तौल बरामद करना था। पुलिस रविवार को आरोपी अमित को लेकर गांव बिचपड़ी गई थी, लेकिन इसी बीच वह फरार हो गया।