Devara BO Collection Day 3: “जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ ने मचाया तहलका, 200 करोड़ क्लब से सिर्फ एक कदम दूर”

Devara BO Collection Day 3: “जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ ने मचाया तहलका, 200 करोड़ क्लब से सिर्फ एक कदम दूर”

Devara:Part 1 B.O Collection Day 3: जूनियर की फिल्म देवरा  जब से सिनेमाघरों में आई है उसने बवाल ही मचा दिया है। 27 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म की तीसरे दिन की कमाई भी सामने आ गई है। ओपनिंग डे पर गदर मचाने वाली फिल्म की रफ्तार तूफान से भी तेज हो गई है। जाह्नवी कपूर से लेकर सैफ अली खान तक ने फिल्म में अपनी एक्टिंग से ऐसा कहर बरपाया है कि हर किसी को फिल्म बहुत पसंद आ रही है। चलिए जल्दी से बिना देर किए जान लेते हैं कि फिल्म ने तीसरे दिन कितनी कमाई की है।

तीसरे दिन की कितनी कमाई ?

अब फिल्म की अब तक की कमाई के बारे में जान लेते हैं, आपको बात दे की ये फिल्म  27 सितंबर को सिनेमाघरों मे रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही कमाल कर दिया था। 300 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने पहले दिन 82.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। दूसरे दिन 38.2 करोड़ रुपये की की है। वहीं तीसरे दिन 40.3 की कमाई खाते में कुल 161 करोड़ रुपये जमा कर लिए हैं। जिस हिसाब से कमाई हो रही है ऐसा लग रहा है कि आने वाले 2 दिन में ही फिल्म अपना बजट क्रॉस कर लेगी।

क्या है फिल्म की कहानी ?

अब फिल्म की कहानी की बात करें तो देवरा में साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने ‘देवरा’ का किरदार निभाया है तो बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान ने भैरा का किरदार। दोनों ही दोस्त होते हैं जिसमें से देवरा शांत स्वभाव का होता है तो भैरा गुस्से वाला। दोनों समुद्री जहाज पर से समान लूटते हैं और पैसों के लिए तस्करी करते हैं। वहीं जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर के रोमांटिक सीन और गाने भी शानदार है। अगर ये कहें कि फिल्म शुरुआत से लेकर लास्ट तक आपको कुर्सी से हिलने नहीं देगी तो शायद कुछ गलत न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों