Khatron Ke Khiladi 14 Winner: करण वीर मेहरा बने Khatron Ke Khiladi 14 के विजेता, जानें ट्रॉफी के साथ क्या खास मिला

Khatron Ke Khiladi 14 Winner: करण वीर मेहरा बने Khatron Ke Khiladi 14 के विजेता, जानें ट्रॉफी के साथ क्या खास मिला

Khatron Ke Khiladi 14 के ग्रैंड फिनाले में करण वीर मेहरा की धमाकेदार जीत, ट्रॉफी के साथ मिले कई पुरस्कार

Khatron Ke Khiladi 14 Winner: रोहित शेट्टी के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’  को उनका विनर मिल गया है। बीते दिन यानी रविवार 29 सितंबर 2024 को ग्रैंड फिनाले हुआ जिसमें रोहित ने विजेता के नाम का ऐलान करते हुए करण वीर मेहरा  का नाम लिया। विनर को चमचमाती ट्रॉफी के साथ अच्छी खासी रकम भी इनाम के तौर पर मिली है। चलिए जान लेते हैं कि करण को ट्रॉफी के साथ कितनी राशि मिली है और साथ ही शो के रनरअप के बारे में भी जान लेतें हैं।

करण वीर मेहरा बने विनर !

खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 को अपना विनर मिल गया है। करण वीर मेहरा ने चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इसके अलावा उन्हें एक चमचमाती गाड़ी भी मिली है और पैसे भी। हालांकि कई दिनों से कयास ये लगाए जा रहे थे कि करण ही इस शो के विनर बनेंगे। सोशल मीडिया पर भी उन्हीं के नाम हा हल्ला था। अब उनका गेम ही इतना शानदार था कि विदेता तो बनना ही था।

विजेता को एक चमचमाती ट्रॉफी और क्रेटा कार भी अपने नाम कर ली है। वहीं उन्हें जीती हुई राशि के तौर पर 20 लाख रुपये की कैश मनी मिली है। इस जीत से वो बेहद खुश हैं और अपनी जीत का जश्न मना रहे हैं।

कौन कौन थे रनर उप ?

अब ये भी जान लेते हैं कि खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के रनरअप कौन रहे। करण वीर मेहरा ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। वहीं कृष्णा श्रॉफ फर्स्ट रनरअप और गशमीर महाजनी सेकेंड रनरअप रहे। आपको बता दें कि कृष्णा श्रॉफ टाइगर श्रॉफ की बहन हैं जिन्होंने शानदार गेम खेलते हुए शो के फिनाले तक अपनी जगह बनाए रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों