ठूठीबारी: तस्करी के लिए नेपाल ले जाया जा रहा चावल कस्टम विभाग ने किया बरामद, तीन पिकअप सीज

ठूठीबारी/महराजगंज। महराजगंज जिले के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र में तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कस्टम विभाग ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करी के लिए नेपाल ले जाए जा रहे चावल को बरामद किया है। कस्टम विभाग की टीम ने डिप्टी कमिश्नर वैभव सिंह के नेतृत्व में बार्डर के लक्ष्मीपुर खुर्द गांव में तीन पिकअप वाहनों पर लदे चावल को पकड़ा है। पकड़े गए चावल को नेपाल की ओर ले जाया जा रहा था।
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि एक पिकअप पर 40 बोरी, दूसरे पर 45 बोरी, और तीसरे पिकअप पर भी चावल लदा हुआ था। इन पिकअप वाहनों के साथ बबलू, निवासी ठूठीबारी, और रामाज्ञा, निवासी गड़ौरा को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीसरे पिकअप का चालक मौके से फरार हो गया। कस्टम विभाग ने पिकअप वाहनों को सीज कर निचलौल कस्टम कार्यालय पहुंचा दिया है।
इस कार्रवाई में कस्टम अधीक्षक निचलौल केएन सिंह और कस्टम अधीक्षक नौतनवां एसके पटेल भी शामिल रहे। फिलहाल, कस्टम विभाग द्वारा चावल के कागजात की जांच की जा रही है और तस्करी के इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।