महराजगंज में 21 पंचायत सहायकों को दायित्वों में लापरवाही पर नोटिस जारी

आनंद पबिक समाचार पत्र, महराजगंज/उत्तर प्रदेश (उप संपादक अरुण वर्मा)
नौतनवा/महराजगंज। नौतनवा क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में तैनात 21 पंचायत सहायकों को दायित्वों में लापरवाही बरतने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत, योगेश कुमार मद्धेशिया ने यह नोटिस जारी किया है। इन पंचायत सहायकों पर पंचायत भवन पर ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगाने और कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप हैं।
जिन पंचायत सहायकों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें निम्नलिखित शामिल हैं:
ग्राम पंचायत पिपरा के नकुल कुमार, सिरसिया मशर्की की शालू भास्कर, अहिरौली की नेहा यादव, बगहा के मोहम्मद युसूफ खान, बैरवा खुर्द की खुशी सिंह, जगरनाथपुर की आकांक्षा कुमारी, छपवा के अंकित कुमार मिश्रा, सिंघोरवा के अमरेश कुमार, सेमरहना के राकेश कुमार पासवान, मनिकापुर के अशोक कुमार यादव, करमहवां की नीतू, लुठहवां के विकास यादव, कैथवलिया उर्फ बरगदही के अनिल कुमार गौतम, पड़ौली के अर्जुन यादव, हरपुर के प्रदीप साहनी, बभनी के संदीप यादव
दुर्गापुर के भोला चौरसिया, दोगहरा की प्रीति, विशुनपुरा की लता सिंह, आराजी महुआ की गीता यादव, रमगढ़वा की सीमा
इन सभी पंचायत सहायकों को अपने कर्तव्यों में लापरवाही का स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। अधिकारी ने चेतावनी दी है कि यदि समय पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।