मैनेजर के गलत व्यवहार के कारण विवेक अग्निहोत्री ने लीड एक्टर को फिल्म से निकाला
फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री उन सेलेब में से एक हैं जो किसी भी मुद्दे पर बात करने से पीछे नहीं हटते हैं। ना सिर्फ विवेक के स्टेटमेंट बल्कि उनकी फिल्में भी काफी चर्चा में रहती हैं। अब विवेक ने एक किस्से के बारे में बताया जब उन्होंने एक लीड एक्टर को फिल्म से हटा दिया क्योंकि उसका मैनेजर काफी अनप्रोफेशनल था। विवेक ने यह भी कहा कि उस मैनेजर की वजह से कई के करियर बर्बाद हुए हैं।
विवेक ने निकाला लीड एक्टर को
विवेक ने ट्विटर पर लिखा, ‘मुझे एक लीड एक्टर को पिछले हफ्ते फिल्म से निकालना पड़ा क्योंकि उनके मैनेजर का बिहेवियर अच्छा नहीं था। वह बहुत ही अनप्रोफेशनल था। वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वह किसी बड़े सेलेब के स्टार किड के टैलेंट एजेंसी में काम करता था। इन मिडलमैन ने कई के करियर बर्बाद कर दिए हैं, बनाने की जगह। वर्कशॉप करो और ऐसे बच्चों को ट्रेन करो मुकेश छाबड़ा।’
विवेक का यह ट्वीट मुकेश छाबड़ा के पोस्ट पर है। दरअसल, मुकेश ने एक ट्वीच किया था कि फिलहाल फिल्म इंडस्ट्री का जो हाल है, एक एक्टर, 200 कास्टिंग डायरेक्टर और 15,680 मैनेजर।
मिडलमैन पर लोगों के रिएक्शन
इंडस्ट्री में काफी डिबेट चल रही है बॉलीवुड में मैनेजर के रोल का। कई को लगता है कि उनकी मदद से एक्टर का करियर शेप लेता है तो वहीं कुछ का कहना है कि ऐसे मिडलमैन अच्छे टैलेंट को सामने नहीं आने देते हैं।