दिल्ली के औद्योगिक क्षेत्रों में नई क्रांति: लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार, सरकार का बड़ा कदम!

दिल्ली सरकार युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली के 27 अधिसूचित औद्योगिक क्षेत्रों का पुनर्विकास करने जा रही है। दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं ढांचागत विकास निगम (डीएसआइआइडीसी) को इन औद्योगिक इलाकों का ले-आउट तैयार करने का जिम्मा सौंपा गया है।
इसके लिए अलग से बजट का प्रावधान किया गया
इसके लिए सरकार ने औद्योगिक क्षेत्र के संघों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की है और पुनर्विकास के लिए अलग से बजट का प्रावधान किया गया है। दिल्ली में 27 औद्योगिक क्षेत्र हैं, जहां कई औद्योगिक इकाइयां संचालित हैं।
पुरानी सरकारों के समय यह मामला टलता रहा
इन औद्योगिक इलाकों को पुनर्विकास की शर्त पर मंजूरी मिली थी, लेकिन वर्षों से पुरानी सरकारों के समय यह मामला टलता रहा। अब दिल्ली सरकार ने इन इलाकों के पुनर्विकास की योजना बनाई है।
इन सभी इलाकों के ले-आउट प्लान तैयार करने की एक समयसीमा तय की गई है। ले-आउट प्लान तैयार करने की लागत पर दिल्ली सरकार और औद्योगिक संघ 50-50 प्रतिशत राशि खर्च करेंगे।